भास्कर न्यूज | कवर्धा स्वच्छ, सुंदर और विकसित कवर्धा की दिशा में जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। शनिवार सुबह कलेक्टर गोपाल वर्मा ने नगर के सबसे बड़े नवीन बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने बाजार को सुव्यवस्थित करने के लिए कई निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिकन, मटन और मछली बाजार को ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्थानांतरित करने की योजना बनाने को कहा। इससे आमजन को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने पालिका की भावी योजनाओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने बाजार के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने और बंद दुकानों को चालू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने रोड के किनारे सीसी या पेवर ब्लॉक लगाने की कार्य योजना बनाने को भी कहा, ताकि बाजार क्षेत्र धूल मुक्त हो सके। नागरिकों की समस्याएं सुनी: कलेक्टर वर्मा ने बाजार के हर मार्ग का निरीक्षण किया। वहां मौजूद नागरिकों से समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय एसडीएम मुकेश रावटे, सीएमओ रोहित साहू, तहसीलदार, वार्ड पार्षद सुनील साहू आदि मौजूद रहे। सौंदर्यीकरण के लिए मांगा गया सुझाव इससे पहले शुक्रवार को कलेक्टर वर्मा और पालिका अध्यक्ष चंद्रवंशी ने व्यापारियों के साथ बैठक की थी। इसमें शहर के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता को लेकर सुझाव मांगे गए। कई सुझावों को गंभीरता से लिया गया। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कवर्धा हमारा शहर है, इसे स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण हो रहा है। प्रमुख मार्गों की नालियों की सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है। हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे।