छत्तीसगढ़ के धमतरी में नगरी नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने एक अनोखे अंदाज में शपथ लेने पहुंचे। कार्यक्रम में भाजपा ने 12 ट्रैक्टरों के साथ रैली निकाली। सभी प्रतिनिधि ट्रैक्टर में सवार होकर शपथ स्थल तक गए। नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं। इनमें से 11 पार्षद भाजपा के, 3 कांग्रेस के और 1 निर्दलीय हैं। एसडीएम प्रीति दुर्गम ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। महापौर रामू रोहरा को केले से तौला गया। शपथ समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और महापौर रामू रोहरा को केले के फल से तराजू में तौला गया। वही समारोह में पहले अध्यक्ष को शपथ दिलवाई गई। नगर पंचायत नगरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बलजीत सिंह छाबड़ा ने शपथ लेने के बाद मंच से जय श्री राम के नारे लगाए। इसके बाद पांच-पांच पार्षद को एक साथ शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का फलों से तौल किया गया और पुष्प वर्षा की गई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद अध्यक्ष ने जय श्री राम के नारे लगाए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि वे नगर पंचायत नगरी को एक आदर्श नगर के रूप में विकसित करेंगे।


