जालंधर| श्रीराम चौक से लेकर बस्ती अड्डा चौक तक कब्जाधारियों पर ट्रैफिक पुलिस और निगम की तहबाजारी विभाग की टीम ने मिलकर कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल चालकों के चालान भी किए। सोमवार देर शाम को पुलिस ने माईं हीरा गेट में दुकानदारों को वार्निंग दी और चालान भी किए। दिन के समय जब पुलिस अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई कर रही थी तो काफी दुकानदारों ने इसका विरोध किया। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी रशमिंदर सिंह ने कहा कि दुकानदार दुकानों के बाहर कब्जे कर ट्रैफिक को बाधित करते हैं। इसलिए कार्रवाई की गई है।