प्रखंड के उकरीद और बिजांग गांवों में भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू के नेतृत्व में जरूरतमंद बुजुर्गों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान उकरीद, बिजांग, लुपुंगा, पारटुण्डाहोली और पिपराबण्डा सहित कई गांवों के सैकड़ों बुजुर्ग महिला-पुरुषों के बीच कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा और विकास का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि ठंड में कोई भी जरूरतमंद ठिठुरे नहीं, इसका ध्यान रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस प्रकार के पुनीत कार्यों में सहयोग करें और आगे बढ़कर सेवा भावना के साथ जरूरतमंदों की मदद करें। इस अवसर पर भाजपा नेता अमरनाथ चौधरी, मानकी राजेंद्र शाही, ओरमांझी प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष दीपक बड़ाईक, राजेश गुप्ता, अलखनाथ महतो, अमित साहू, शशिभूषण, कामेश्वर महतो, कृष्णा नंदन मुंडा, मनमोहन बेदिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।