लुधियाना| दुगरी रोड पर 22 दिसंबर से 13 जनवरी तक गर्म चाय का लंगर चलाया जा रहा है। समाजसेवी के पी राणा ने बताया कि यह लंगर हर साल शहीदी दिवस के अवसर पर लगाया जाता है। लंगर हर दिन सुबह 6 से 10 बजे तक चलता है और राहगीर अपनी यात्रा के दौरान यहां रुककर चाय पीते हैं। इस बढ़ती ठंड में यह लंगर राहगीरों के लिए राहत का स्रोत बन चुका है, जहां वे चाय की चुस्कियां लेते हुए दुआ देते हैं। इस सेवा कार्य को राणा और उनका परिवार अपनी मेहनत की कमाई से संचालित करते हैं, जिसमें वे हर साल दसवंत जोड़कर इस लंगर का आयोजन करते हैं।