डीडवाना उपखंड क्षेत्र के ठाकरियावास गांव में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल डीडवाना में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार रामप्रताप (22) पुत्र गणेशाराम और बीरबल (27) पुत्र गणेशाराम डीडवाना से अपने गांव लौट रहे थे। वहीं, दूसरी बाइक पर राजूराम (50) पुत्र पूर्णाराम और उनकी पत्नी छोटी देवी (46) ठाकरियावास से डीडवाना की ओर जा रहे थे। सड़क पर दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हुई, जिससे चारों सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


