बिरकोनी| अंचल में अगहन के बाद ठंड बढ़ गई है, जिससे राहत पाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आग के अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। अंचल में शहर से लेकर गांवोें के गली, मोहल्ले, चौराहों पर लोग आग जला कर अलाव के जरिये ठंड से राहत पाने की कोशिश करते नजर आ रहे है। अलसुबह धूप की गति कम होने के कारण गिरते शीत के सामना करना पड़ा। वही दूसरे ओर ठंड के वजह से लोग शॉल स्वेटर व जॉकेट,के साथ मॉर्निंग वॉक का मजा ले रहे है। ठंड व सुबह सर्द हवाओं के कारण अधिकांश ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।