टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के हजारीबाग रोड स्थित एसआरएस पार्क के पास मंगलवार की सुबह एक ठेकेदार ने स्ट्रीट डॉग को लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ठेकेदार का नाम प्रदीप पांडे है और वह एसआरएस पार्क के पास ही रहता है। दोपहर बाद सोशल मीडिया में स्ट्रीट डॉग पर निशाना साधकर गोली मारने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी ठेकेदार प्रदीप पांडे को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से उक्त स्ट्रीट डॉग से वह परेशान हो चुका था। कई बार उसे काटने के लिए दौड़ाया था। आस-पास में रहने वाले कई लोगों को काट भी लिया था। ऐसे में उस कुत्ते से वह परेशान हो चुके थे। अचानक किसी ने सूचना दी कि वह कुत्ता सड़क किनारे सोया हुआ है। इसी सूचना के बाद वह अपने घर से लाइसेंसी रायफल लेकर पहुंचे और कुत्ते को दो गोली मारी। मौके पर ही वह कुत्ता ढेर हो गया। आरोपी ठेकेदार ने यह भी बताया है कि उन्हें इस बात की जरा भी जानकारी नहीं थी कि पागल हो चुके स्ट्रीट डॉग को मारना अपराध है। नहीं तो उसे गोली नहीं मारते। घटना के वक्त आरोपी ठेकेदार के साथ नीतीश और राजेन्द्र नाम के दो अन्य व्यक्ति भी थे, उनको भी पुलिस तलाश रही है। एनजीओ संचालक ने की शिकायत, एफआईआर दर्ज वीडियो वायरल होने के बाद एनजीओ संचालक शिव शंकर ने टाटीसिलवे थाने में लिखित शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने पशु अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया। एफआईआर किए जाने के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करते हुए गोली मारने के लिए इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रायफल भी जब्त कर ली। पुलिस ने मृत स्ट्रीट डॉग के शव को पोस्टमार्टम के लिए चुटिया स्थित वेटरनरी हॉस्पिटल भेज दिया। मेनका गांधी ने भी थाना में फोन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की स्ट्रीट डॉग को गोली मारने का वीडियो वायरल होते ही पशु को बचाने के लिए काम करने वाली कई संस्थाएं सक्रिय हो गईं और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पशु अधिकारवादी मेनका गांधी ने भी टाटीसिलवे थाना को फोन कर पूरी घटना की जानकारी ली। मेनका गांधी ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।