डंपर ने 3 युवकों को 5KM घसीटा, चीथड़े उड़े:आगरा में टायर से चिंगारी निकलती रही, राहगीर चिल्लाते रहे, ड्राइवर नहीं रुका

आगरा में डंपर ने बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मारी। फिर उन्हें 5 KM तक घसीटता ले गया। तीनों चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। कुछ ही मिनटों में उनकी लाश के चीथड़े उड़ गए। इस दौरान बाइक भी डंपर के पहिए में फंस गई। टायर से चिंगारी निकलती रही। राहगीर गाड़ी रोकने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। स्पीड और बढ़ा दी। राहगीरों ने पीछा करके डंपर को रुकवाया। लोगों ने ड्राइवर को जमकर पीटा, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर है। घटना बाह थाना क्षेत्र के बसई अरेला के पास की है। मृतकों की पहचान जीजा शिवकुमार और साले किताब सिंह निवासी फिरोजाबाद और दोस्त माखन सिंह निवासी भोगपुरा, के रूप में हुई है। पहले देखिए घटना की 3 तस्वीरें… शादी समारोह में जा रहे थे तीनों
फिरोजाबाद के तिवाही घड़ी के रहने वाले दो युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे। बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारी और उन्हें बाइक समेत घसीटता चला गया। राहगीरों ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी ने हादसा देखा तो उन्होंने गाड़ी का पीछा किया। टायर से चिंगारी निकलता देख राहगीर भी पीछा करने लगे। पुलिस ने 3 किलोमीटर पीछा किया होगा तभी एक स्पीड ब्रेकर पड़ा और तीनों शव डंपर के टायर से छूटकर अलग हो गए। तीनों शव बुरी तरह से विक्षत हो गए। पेट्रोलिंग की गाड़ी को रोक कर शवों को कब्जे में लिया गया। गठरी में भरकर शव को इक्ट्‌ठा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। ड्राइवर की हालत गंभीर
इसके बाद भी डंपर के ड्राइवर ने स्पीड कम नहीं की। राहगीरों ने पीछा करके डंपर को रुकवाया। ड्राइवर को गाड़ी से उतारकर बुरी तरह से पीटा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को लोगों से छुड़ाकर अस्पताल भेजा। जहां उसका इलाज चल रहा है। —————————— ये खबर भी पढ़ें… मासूम का कटा हुआ धड़, दूसरा पैर भी बरामद, पुलिस ने ड्रोन से खोजा, सीतापुर में 2 दिन पहले लापता हुई थी मासूम सीतापुर पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बच्ची तानी (5) का खेतों में कटा हुआ धड़ और दूसरा कटा हुआ पैर भी बरामद कर लिया है। हालांकि, मासूम के पेट का हिस्सा अभी भी मिसिंग है। पुलिस ड्रोन और डॉग स्क्वॉयड की मदद से खेत और आसपास के इलाकों में शरीर के बाकी बचे हिस्से खोज रही है। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *