दोरनापाल | सीआरपीएफ की 212वीं बटालियन ने एफओबी डब्बामरका व पोटकपल्ली में मुफ्त रक्त जांच शिविर लगाया। कैंप से 5 किमी के दायरे पर स्थित ग्राम पालाचलमा, अमापेंटा, डब्बामरका, टेटेमड़गु, वेरुम, वीरापुरम के ग्रामीणों की जांच किस्टारम के फील्ड हॉस्पिटल में की गई। ग्रामीणों को दवाएं भी बांटी गईं। बाद में ग्रामीणों के खून की जांच कर पाई गई।