भास्कर न्यूज | टिटिलागढ़ संसद के चल रहे बजट सत्र के दौरान, राज्यसभा सांसद और आईसीटीएम पर संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष निरंजन बिशी ने ओडिशा में डाकघरों के डिजिटलीकरण के बारे में संचार मंत्रालय से एक अतारांकित प्रश्न पूछा। बिशी ने ओडिशा में कुल डाकघरों की संख्या, राज्य में उन डाकघरों की संख्या जो इंटरनेट से नहीं जुड़े हैं, जिलेवार और राज्य भर में डिजिटलीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए उठाए जा रहे उपायों सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी मांगी। इसके जवाब में संचार राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्र शेखर ने लिखित जवाब देते हुए बताया कि ओडिशा में कुल 8,912 डाकघर हैं, जिनमें मुख्य डाकघर, उप-डाकघर और ग्रामीण शाखा डाकघर शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ओडिशा के सभी डाकघर इंटरनेट से जुड़े हुए हैं और राज्य के सभी डाकघरों का डिजिटलीकरण पूरा हो चुका है।