डिप्टी CM ने आकांक्षा हाट मेले का किया शुभारंभ:अच्छे काम करने वाले अधिकारियों का सम्मान,विजय शर्मा बोले-वनवासी इलाकों में पहुंचाई जा रही बुनियादी सुविधाएं

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने रविवार को कवर्धा में तीन दिवसीय आकांक्षा हाट मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संपूर्णता अभियान के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और फ्रंटलाइन वर्करों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि, आकांक्षी जिलों और विकासखंडों में सिर्फ बुनियादी ढांचे का विकास नहीं, बल्कि मानव विकास सूचकांकों जैसे पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि क्षेत्रों में समग्र सुधार लाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के विजन में हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समुदाय की भागीदारी अनिवार्य है। इसी सोच के तहत केंद्र सरकार ने विशेष पिछड़ी जनजातियों के विकास के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना शुरू की है, जिसके माध्यम से वनवासी क्षेत्रों में आवास, पेयजल, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। एनआरएलएम अधिकारियों को दिए ये निर्देश उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, स्व सहायता समूहों की ओर से उत्पादित वस्तुएं गुणवत्ता में उत्कृष्ट हैं। इन उत्पादों के लिए व्यापक विपणन व्यवस्था की जा रही है। ऑनलाइन कंपनियों से समन्वय स्थापित कर स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने एनआरएलएम अधिकारियों को निर्देशित किया कि कवर्धा समेत अन्य जिलों और रायपुर के प्रमुख विक्रय केन्द्रों में भी इन समूहों के लिए बिक्री व्यवस्था सुनिश्चित करें। 31 अगस्त को महतारी के गोठ कार्यक्रम उन्होंने बताया कि महिला स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए सीएलएफ स्तर पर “महतारी सदन“ का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। महतारी समूहों को अपने ही ग्राम पंचायत में भुगतान प्राप्त हो सके, इसके लिए हर विकासखंड में 10 डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है। आने वाले महीनों में प्रदेश के 6 हजार से अधिक पंचायतों में डिजिटल सुविधा केंद्र खोले जाएंगे। 31 अगस्त, रविवार को ’महतारी के गोठ’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। 18 लाख आवासों को दी गई स्वीकृति यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’मन की बात’ के तुरंत बाद प्रसारित किया जाएगा। इस मंच से महिला स्व-सहायता समूहों के उत्कृष्ट कार्यों और सफलता की कहानियों को भी साझा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ही 18 लाख आवासों को स्वीकृति दी गई। यह भी बताया कि आवास योजनाओं से संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। सरकार लगातार नारी शक्ति को सशक्त बनाने की दिशा में उठा रही कदम विधायक भावना बोहरा ने आकांक्षा हाट मेले के अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार नारी शक्ति को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस और प्रभावी कदम उठा रही है। राज्य सरकार की योजनाओं और सहयोग से आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और विभिन्न व्यवसायों के माध्यम से अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान कर रही हैं। महिला स्व-सहायता समूहों ने आज यह साबित कर दिया है कि यदि अवसर मिले और उचित मार्गदर्शन मिले, तो महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बोड़ला विकासखंड को मिला विशेष दर्जा और उपलब्धियां बोड़ला विकासखंड आकांक्षी विकासखंड योजना में सम्मिलित है। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से इस क्षेत्र में समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा दिया गया है। पिछले सालों संचालित तीन माह के संपूर्णता अभियान में जिले ने पूरे प्रदेश में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। यह उपलब्धि जिला प्रशासन, विभागीय अधिकारियों और फील्ड वर्करों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *