डिप्टी CM ने गौरेला-पेंड्रा को दी 8 करोड़ की सौगात:तीनों नगर पालिका के लिए धनराशि की घोषणा,अरुण साव ने नेशनल हाईवे का भी निरीक्षण किया

उपमुख्यमंत्री अरुण साव सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर गौरेला पेंड्रा पहुंचे। उन्होंने अलग-अलग नगर पालिकाओं के लिए कुल 8 करोड़ रुपए की धनराशि की घोषणा की। गौरेला और पेंड्रा नगर पालिकाओं को 3 करोड़ रुपए और मरवाही नगर पंचायत को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई। उपमुख्यमंत्री ने नगर पालिका गौरेला में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। इसके बाद बांधामूड़ा में अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय डॉ. भंवर सिंह पोर्ते और पेंड्रा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं का अनावरण किया। मल्टीपरपज स्कूल में उन्होंने एक पेड़ माता के नाम से लगाया। राष्ट्रीय राजमार्ग का किया निरीक्षण अरुण साव ने रतनपुर-पेंड्रा-जबलपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को सड़क का काम जल्द और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह बहुप्रतीक्षित सड़क है। डिप्टी सीएम ने दिसंबर तक काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बिजली दरों पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है। अब लोगों को न केवल मुफ्त बिजली मिलेगी बल्कि वे अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी अर्जित कर सकेंगे। भूपेश और चैतन्य बघेल की याचिका पर दी ये प्रतिक्रिया उपमुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल की याचिका पर आए फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोर्ट के फैसले पर पूरी टिप्पणी पढ़कर ही कुछ कहा जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने राज्य में मवेशियों की सड़क दुर्घटनाओं पर बताया कि मुख्यमंत्री ने इस विषय पर बैठक ली है। सरकार इस मामले पर गंभीर है और लगातार कार्रवाई कर रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *