राजनांदगांव। डीईओ प्रवास सिंह बघेल और बीईओ ने रीवागहन स्कूल के बच्चों को न्योता भोज कराया। शासन के निर्देश पर स्कूली बच्चों को पौष्टिक आहार देने, जन समुदाय को प्रोत्साहित करने प्राथमिक शाला रीवागहन संकुल में न्योता भोज का आयोजन किया गया। बच्चों को फल्ली चक्की, गुझिया, पूड़ी सब्जी, दाल चावल, केला, पापड़ दिया गया। कार्यक्रम में डीएमसी सतीश ब्योहारे, रफीक अंसारी, आदर्श वासनिक, अमिताभ सक्सेना सीएसी, संगीता रॉबिन्सन, रामेश्वरी साहू शाला समिति अध्यक्षा महेश्वरी सेन, सदस्य शीनू देवांगन, पिंकी यादव, डिकेश्वरी यादव, मनीराम यादव मौजुद रहे। इस आयोजन के रीवागहन की संस्था प्रमुख विजेता शर्मा ने आभार जताया है।