डीएम बोले- ठेकेदार साहब इसी नाले में डुबो दूंगा:हरदोई में निर्माण कार्य देख भड़के, जेई से कहा- आप नोटिस दो, मैं देखता हूं

हरदोई डीएम ने ठेकेदार से कहा- इसी नाले में डुबो दूंगा, सही हो जाओगे। डीएम मंगला प्रसाद सिंह गुरुवार को अचानक आवास विकास में चल रहे नाले का निर्माण देखने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कमियां देख वो ठेकेदार पर आग बबूला हो गए। उन्होंने नगर पालिका के जूनियर इंजीनियर (JE) से कहा- नोटिस देने के बाद मुझको लिखकर भेजो। इनकों मैं ठीक कर दूंगा। डीएम का यह वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। DM इससे पहले शाहबाद में महिला जनप्रतिनिधि के लिए भी ऐसी भाषा का प्रयोग कर चुके हैं। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। दरअसल, हरदोई के नघेटा रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में दो महीने से अधिक समय होने के बाद भी नाले का निर्माण नहीं हो पाया। 60 दिन में इस नाले का निर्माण होना था। पानी का निकास न होने के कारण सड़कों पर घरों का पानी इकट्ठा हो रहा है। DM के दौरे की 3 तस्वीरें ठेकेदार से बोले- आपके घर सामने ऐसा लगा दें तो कैसा लगेगा
DM ने नाले के निर्माण कार्य को देखकर संबंधित ठेकेदार जमशेद को को मौके पर बुलाया। कहा- यह ढक्कन कोई छोटा, कोई बड़ा क्यों है? बराबर से मिला नहीं सकते थे क्या, यह ढक्कन देखिए खुला हुआ है, ऐसे ढक्कन लगाते हैं आप लोग, आपके घर के सामने लगाया जाए, कैसा महसूस करेंगे आप लोग। EO नगर पालिका जमकर फटकारा
डीएम ने देखा कि एक घर के सामने नाला खुला हुआ था। डीएम ने नगर पालिका के EO से पूछा ढक्कन क्यों नहीं लगा, EO ने कहा- मकान के मालिक ने मना कर रखा है। डीएम बोले- मना कर दिया तो मान गए। किसी के घर के सामने ऐसे नाला खुला रहेगा, इसको ढकवाइए, उनको कहने दीजिए। तुम अपनी रिपोर्ट लगा दो फिर मैं बताता हूं
अचानक गुस्से में डीएम ने इंजीनियर की तरफ देखते हुए कहा- जितने ढक्कन लगे हैं चेक किया है क्या आपने। ऐसे ढक्कन लगेंगे, आप इंजीनियर हैं, ऐसे लगाया जाएगा। ऐसे काम कराया जाएगा, आप लोग देखिए क्या एक भी ढक्कन ठीक लग रहा है। इंजीनियर बोले-प्रॉब्लम है सर, तो डीएम ने कहा- प्रॉब्लम है तो क्या देखते हो आप लोग। आधे घण्टे लगता आके देख कर बता देते, मानते तो ठीक है नहीं अगले दिन नोटिस पकड़ा दो। तुम अपनी रिपोर्ट लगा दो फिर मैं बताता हूं। ठेकेदार को इसी नाले में डुबो दूंगा, सही हो जाएंगे। इतनी खराब क्वालिटी का लगा रहे हैं आप लोग, बदनामी कराते हैं। ————————————————— ये भी पढ़ें… AI इंजीनियर के ससुराल पहुंची बेंगलुरु पुलिस:जौनपुर में घर पर 3 नोटिस चस्पा, सास और साला दो दिन से फरार AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची। कोतवाली पुलिस के साथ सुबह 11 बजे सुभाष के ससुराल पहुंची। वहां कोई नहीं मिला, घर पर ताला लगा था। पुलिस ने घर के बाहर 3 नोटिस चस्पा किया। आस-पास के लोगों से सुभाष की पत्नी, सास और साले के बारे में पूछताछ की। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *