राजपुर | बलरामपुर जिले के राजपुर स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातु में सोमवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिरायु की टीम ने छठवीं से दसवीं कक्षा तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ परीक्षण डॉ. खेमलता सिंह, डॉ. अमित केहरी, प्रदीप जायसवाल व सोना बेक के मार्गदर्शन में किया गया। बच्चों से संबंधित बीमारियों की पहचान कर निशुल्क प्राथमिक उपचार किया गया। बता दें कि चिरायु योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत शून्य से 18 साल तक के बच्चों में गंभीर बीमारियों का मुक्त इलाज शासन द्वारा कराया जाता है।