गुमला | सीबीएसई के तत्वावधान में डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में एक दिवसीय स्टेम डिस्ट्रिक्ट लेवल डेलीब्रेशन आयोजित किया गया। इसमें डीएवी गुमला, सोलिटेयर एजुकेशनल एकेडमी घाघरा, सरस्वती विद्या मंदिर गुमला, सीएम स्कूल आफ़ एक्सीलेंश गर्ल्स गुमला, सीएम स्कूल आफ़ एक्सीलेंश गुमला, नेट्रोड्म गुमला, मोंटफोर्ट बसिया, केजीभीवी गुमला, जेएनवी गुमला के 43 शिक्षकों ने भाग लिया। डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कोर्डिनेटर सह डीएवी गुमला प्रधानाचार्य डॉ. रमाकांत साहू ने कहा कि एनइपी विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी और गणित (विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) पर बल दिया गया है। जिला स्तर पर विचार-विमर्श कार्यशाला के माध्यम से इन गतिविधियों पर फोकस करना और विद्यालय में उनपर बल देना ही इस एकदिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य है।