डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) में नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर (लेक्चरर) पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू एक बार फिर शुरू हो गया है। मंगलवार को अंग्रेजी विषय के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया गया, जिसमें पांच अभ्यर्थी शामिल हुए। बताते चलें कि बुधवार को सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी और एंथ्रोपोलॉजी विषय के लिए 13 दिसंबर को इंटरव्यू होगा। चयनित अभ्यर्थियों को हर माह 57,700 रुपए दिए जाएंगे।


