झारखंड से भेजे गए डीजीपी पैनल पर संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सवाल उठाते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। सरकार से पूछा है कि जब अजय कुमार सिंह को डीजीपी पद से हटा दिया तो फिर पैनल में उनका नाम क्यों भेजा। आखिर उन्हें किन परिस्थितियों में पद से हटाया था। राज्य सरकार ने 26 जुलाई को अजय कुमार सिंह को डीजीपी पद से हटाकर अनुराग गुप्ता को प्रभारी डीजीपी बनाया था। इसके बाद डीजीपी पद पर नियमित पदस्थापना को लेकर यूपीएससी को चार आईपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल भेजा। इसमें 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह, 1990 बैच के अनिल पाल्टा व अनुराग गुप्ता और 1992 बैच के प्रशांत सिंह के नाम शामिल थे। यूपीएससी ने इस पैनल को लौटाते हुए पूछा था कि किस परिस्थिति में नियमित डीजीपी अजय कुमार सिंह को हटाकर अनुराग गुप्ता को प्रभारी डीजीपी बनाया गया। सरकार ने जवाब भेजा कि नियुक्ति न्यायसंगत है। यूपीएससी ने अब फिर कुछ बिंदुओं पर सवाल उठाते हुए दस्तावेज भी मांगा है।


