भास्कर न्यूज | गिरिडीह गिरिडीह-डुमरी एनएच पर गुरुवार को मधुबन थाना इलाके में जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी ने वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान सड़क से गुजर रही 10 यात्री बसों को पकड़ा गया। वहीं कई स्कूल बस भी पकड़े गए। जिनमें अधिकांश बसों के फिटनेस, इंश्योरेंस आदि फेल थे। सभी बसों के चालकों को सख्य हिदायत दी गई कि इस तरह से बसों को सड़क पर न चलाए। सभी को ऑनलाइन चालान काटकर छोड़ दिया गया। वहीं सभी को कहा गया कि अगर फिर से बगैर कागजातों के वाहन सड़क पर चलते हुए नजर आए, तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान राज्य के परिवहन सचिव के निर्देश पर लगातार जिले में अलग-अलग हिस्सों मंे चल रहा है। जिसमें बसों के साथ भारी वाहनांे पर हो रहे ओवर लोड आदि की जांच की जाएगी। इस दौरान करीब 45 हजार की जुर्माना की राशि का चालान काटा गया।