डीडवाना शहर के पूजा इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा पवित्रा त्रिपाठी का 14 वर्षीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। पवित्रा जिले की एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस प्रतिष्ठित स्तर पर जगह मिली है। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. बजरंग सिंह राठौड़ ने बताया कि पवित्रा ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल के निदेशक डॉ. रणजीत सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि पवित्रा ने पहले डीडवाना के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था, जहां से उनका चयन राज्य स्तर के लिए हुआ। 11 से भीलवाड़ा में विशेष प्रशिक्षण शिविर
राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सवाई माधोपुर में आयोजित की गई थी। राष्ट्रीय स्तर के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, करेड़ा (भीलवाड़ा) में 11 से 15 दिसंबर तक चलेगा। प्रशिक्षण के बाद, पवित्रा मध्य प्रदेश के सादुल स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम में होने वाली राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
पवित्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, अभिभावकों और खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।


