डीडवाना में छापरी गेट के बाहर बिजली का खंभा गिरा:विभाग की लापरवाही से घंटों लाइट सप्लाई रही बाधित

डीडवाना शहर के छापरी गेट के बाहर एक जर्जर विद्युत पोल अचानक गिर गया। गनीमत रही कि जिस समय यह घटना हुई, उस दौरान घटनास्थल पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, पोल गिरने के कारण पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति कई घंटों तक बाधित रही। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह पोल लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था। लोगों ने इसकी खराब हालत को लेकर विद्युत विभाग को कई बार मौखिक और लिखित शिकायतें दी थीं, लेकिन विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
निवासियों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। पोल गिरने के तुरंत बाद स्थानीय निवासियों ने सक्रियता दिखाते हुए विद्युत विभाग को सूचना दी। उनकी त्वरित कार्रवाई से बिजली आपूर्ति बंद कराई गई, जिससे करंट फैलने या किसी अन्य बड़े हादसे का खतरा टल गया। लोगों में नजर आया आक्रोश
सूचना मिलने पर विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गिरे हुए पोल को हटाकर नया पोल लगाने का काम शुरू किया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में विभाग की लापरवाही के प्रति गहरा रोष देखा गया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि छापरी गेट के अलावा भी शहर के कई अन्य हिस्सों में विद्युत पोल जर्जर हालत में हैं। उन्होंने विद्युत विभाग से मांग की है कि ऐसे सभी खतरनाक पोलों का तत्काल सर्वेक्षण कर उन्हें बदला जाए, ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *