डीडवाना के CKS हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 113 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
शिविर में क्षेत्र के लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान महिला रक्तदाताओं और स्कूली छात्राओं ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी महमूद खान भी उपस्थित थे। उन्होंने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने बच्चों, युवाओं और महिलाओं के रक्तदान को सामाजिक जागरूकता का सकारात्मक संकेत बताया। एकत्रित रक्त का उपयोग जरूरतमंद रोगियों के उपचार के लिए किया जाएगा। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगी संस्थाओं, चिकित्सा टीम और गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।


