डीसीएम ने चीफ रेलवे सुपरवाइजर से मांगा जवाब

भास्कर न्यूज | अमृतसर रेलवे स्टेशन गोलबाग साइड रिजर्वेशन केंद्र पर दिव्यांग काउंटर को 2 घंटे तक जबरन बंद करवाने के मामले में फिरोजपुर रेलवे डिवीजन के सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने चीफ रेलवे सुपरवाइजर सतीश कुमार सिंह को चार्जशीट कर दिया है। उससे जवाब मांगा गया है। 15 दिन में सीआरएस को जवाब देना होगा। अगर वह अपना सही तरीके से स्पष्टीकरण दे पाए तो ठीक नहीं तो उन पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है। दैनिक भास्कर की तरफ से इस संबंधी मंगलवार को ‘दिव्यांग काउंटर बंद करवाने के मामले में 2 माह से कार्रवाई नहीं, एरिया मैनेजर दबाकर बैठे फाइल’ शीर्षक से प्रकाशित न्यूज के बाद सीनियर डीसीएम ने एक्शन लेते हुए यह कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि 2 घंटे खिड़की बंद होने से यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा होगा। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि अगर किसी भी तरह की कोई शिकायत है तो वह बेझिझक रेलवे अधिकारियों से करे,। बता दें कि 16 मार्च दोपहर 2 से 4 बजे तक रिजर्वेशन केंद्र की महिलाओं, सीनियर सिटीजन व तथा दिव्यांग का काउंटर (2705) बंद कर दिया गया था। इस दिन श्री हरमंदर साहिब की सराय के नजदीक स्थित रिजर्वेशन केंद्र पर तैनात महिला कर्मचारी छुट्टी पर थी, जिसके चलते एक कर्मचारी को रेलवे स्टेशन गोल बाग साइड रिजर्वेशन केंद्र से वहां पर भेज दिया गया। जिसके पश्चात यहां से कर्मचारी की कमी हो गई और काउंटर बंद रहा। लोगों को हो रही परेशानी के चलते यहां पर सीआईएम बलविंदर गिल ने वेरका स्टेशन से संदीप पाठक को रिजर्वेशन केंद्र में शाम की ड्यूटी करने के लिए बुला लिया। रिजर्वेशन के सीआरएस ने उसे ड्यूटी देने से साफ इंकार कर दिया, क्योंकि उसके पास स्पेयर मेमो नहीं था। इसी तनातनी के चलते दोनों अधिकारियों के बीच 2 घंटे तक काउंटर बंद रहा। इसकी जांच रिपोर्ट भी सीएमआई-1 की तरफ से बनाई गई, लेकिन इस पर आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी। इस जांच रिपोर्ट को फिरोजपुर डिवीजन तक ही नहीं भेजा गया। मंगलवार को खबर जब प्रकाशित हुई तो यह रिपोर्ट अधिकारी की तरफ से मांगी गई और तुरंत एक्शन लिया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *