डीसी ने पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण रिपोर्ट की समीक्षा की

गुमला | जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में हाल ही में विभिन्न प्रखंडों में किए गए क्षेत्र भ्रमण की जांच रिपोर्ट की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान भौतिक संरचनाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित भवनों एवं केंद्रों के पंजी, रजिस्टर, रिकॉर्ड आदि की नियमित जांच अनिवार्य रूप से करें। उपायुक्त ने सभी वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों का नियमित निरीक्षण करें तथा संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं के निराकरण हेतु ठोस कदम उठाएं। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि विद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य जांच हेतु एक रोस्टर प्रणाली तैयार की जाए ताकि बच्चों की स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से सुनिश्चित हो सके। उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना की प्रगति की भी जानकारी लेते हुए मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान वरीय अधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सामने आए निष्कर्षों, कमियों एवं सुधारात्मक सुझावों की जानकारी उपायुक्त को दी गई। बैठक में अपर समाहर्ता गुमला, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), अनुमंडल पदाधिकारी (चैनपुर), अनुमंडल पदाधिकारी (बसिया), भूमि सुधार उप समाहर्ता (बसिया), जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों से नियमित फील्ड विजिट करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की सतत निगरानी करने हेतु निर्देशित किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *