डीसी रोड एरिया में 6 घंटे बिजली रहेगी बंद

होशियारपुर | पावरकॉम सिविल लाइन्स उपमंडल में तैनात एसडीओ इंजीनियर जसविन्दर सिंह और जूनियर इंजीनियर बलराज डडवाल ने बताया कि माल रोड बिजली घर से चलने वाली 11 केवी डीसी रोड फीडर में जरूरी मरम्मत के कारण 20 मार्च दिन वीरवार को इसके अधीन आते एरिया जोधामल रोड, बुधराम कॉलोनी, माहिलपुर अड्डा, जेल चौक, न्यू सिविल लाइन्स, डीसी रोड, काली कंबली, सेफरन सिटी, वसंत विहार, डॉ. अंबेडकर नगर, एकता नगर में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *