स्वरूप नगर स्थित भोलेश्वर धाम महाशिवरात्रि के पर्व पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुंबई से आए डुप्लीकेट देवानंद व हास्य अभिनेता विजय ईश्वर लाल पवार ने अपनी कला का प्रदर्शन किया तो लोगों के हंसी के फव्वारे छूट पड़े। वहीं हास्य कवि एहसान कुरैशी के कविताओं से पंडाल ठहाकों से गूंज उठा। महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर में पूरे दिन अनुष्ठान चलते रहे। श्री शंकर श्रृंगार समिति की ओर से महाशिवरात्रि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सुबह पूजन-अर्चन के साथ रुद्राभिषेक शुरू हुआ। शाम को महाआरती की गई। इसके बाद संगीत संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें भजन गायिका ज्योत्सना गुप्ता ने जय शिव ओमकार-जय शिव ओमकार और सत्यम, शिवम, सुंदरम जैसे एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। शिव भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे और पंडाल जयकारों से गूंज उठा। इसके अलावा फिल्म अभिनेता जूनियर देवानंद व हास्य अभिनेता विजय ईश्वर लाल पवार ने कटाक्ष करते हुए हंसी के फव्वारे छोड़े तो श्रोता खिलखिला कर हंसे। यह आयोजन प्रबंधक पूर्व पार्षद कमल शुक्ला बेबी ने किया था। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष श्याम कुमार शुक्ला, वैभव शुक्ला, धर्मेंद्र दीक्षित, दीपांकर अग्रवाल एडवोकेट आदि मौजूद रहे।