डुमरिया: लोगों के घरों में जाकर बांटा तिरंगा झंडा

भास्कर न्यूज | पटना 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम को इस वर्ष हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता- स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम पर तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान 2 से 15 अगस्त तक चलेगा। अभियान के तहत पटना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरिया के ग्रामीणों के घरों में जाकर तिरंगा झंडा वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य हर नागरिक में देशभक्ति की भावना का संचार कर उन्हें अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने प्रेरित करना है। साथ ही स्वच्छता के महत्व को भी उजागर करना भी है। प्रथम चरण 2 से 8 अगस्त, द्वितीय चरण 9 से 12 अगस्त और तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त चलेगा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के िलए भारत सरकार व राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले के सभी सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों और उनके परिवारों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कॉर्पोरेट और निजी क्षेत्र को भी सीएसआर संसाधनों सहित कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रत्येक गांव व नगर निकाय में तिरंगा वितरण व बिक्री केंद्र स्थापित किए जाएंगे। स्थानीय स्व-सहायता समूहों को तिरंगा निर्माण के िलए प्रोत्साहित किया जाएगा और सामूहिक क्रय की व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। पोस्ट ऑफिस व उचित मूल्य दुकानों के नेटवर्क के माध्यम से जिले भर में तिरंगे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। टोल नाकों, चेक पोस्टों पर पंपलेट व स्टीकर वितरित किए जाएंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *