राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर को फर्जी एडमिशन के बहाने बंधक बनाकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह को कार में बंधक बनाकर मारा-पीटा और उनकी बेटियों की हत्या की धमकी दी। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 1.13 लाख रुपये बरामद किए हैं। अन्य खातों को फ्रीज कर दिया गया है। कैसे फंसाया डॉक्टर को? डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, जो चिनहट स्थित “विश्वास होम्यो क्लीनिक” और “डायबिटीज सेंटर” चलाते हैं, को 8 दिसंबर की सुबह दो युवकों ने छह बच्चों के एडमिशन के बहाने बुलाया। उन्हें फैजाबाद रोड स्थित गोयल अस्पताल के पास बुलाकर कार में बिठाया गया। इसी बीच तीसरा आरोपी हथियार लेकर पहुंचा और डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देकर बंधक बना लिया। पैसे ट्रांसफर कराए और मारपीट की आरोपियों ने डॉक्टर पर दबाव बनाकर दामाद, दोस्तों और खुद के खातों से कुल 7 लाख रुपये ट्रांसफर कराए। साथ ही उनसे कार में घंटों तक अयोध्या तो कभी बस्ती जिले में इधर-उधर घुमाते रहे। चार बार पेट्रोल डलवाया और मोबाइल डेटा डिलीट करवाने की कोशिश की। रंगदारी की रकम बरामद डॉ. सुरेंद्र को 10 दिसंबर की रात तिवारीगंज इलाके में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनके पास से रंगदारी में वसूली गई रकम का एक हिस्सा बरामद किया है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है