अजमेर शहर में चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। तीन दिन पहले 18 लाख रुपए की चोरी होने के बाद मंगलवार को हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में 15 लाख रुपए के जेवरात दिनदहाड़े ताला तोड़ कर चुरा लिए। घटना कोटड़ा स्थित एक फ्लैट में आयुर्वेद चिकित्सक के फ्लेट में हुई। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित महिला डॉ. अवंतिका शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सुबह अपने काम पर गई थी। दोपहर में दो चोर छठे फ्लोर पर स्थित उसके प्लेट नंबर 608 के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घुस गए। चोरों ने 20 मिनट तक फ्लेट को खंगाला और अलमारियों के ताले तोड़ कर सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना का पता डॉ. अवंतिका के लौटने पर चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फिंगरप्रिंट टीम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान में जुटी है।


