डॉक्टर के साथ मारपीट कर दाढ़ी की बेअदबी की, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

भास्कर न्यूज |लुधियाना कुछ लोगों ने एक डॉक्टर के मेडिकल में जाकर उससे के साथ मारपीट की। इसके बाद डॉक्टर की तरफ से थाना शिमलापुरी थाने के बाहर रोष प्रदर्शन किया गया। डॉक्टर दलवार सिंह ने बताया कि डाबा रोड स्थित अपने क्लिनिक पर मरीज का चेकअप कर रहे थे। इसी दौरान ऋषू, पूजा, अंश, शेखर, मोंटी और प्रिंस नामक छह लोग उनकी दुकान में घुस आए और उनके साथ मारपीट की। हमलावरों ने उनकी दाढ़ी की बेअदबी की है। घटना से आहत डॉक्टर ने आरोप लगाया कि एक एएसआई ने उनकी दाढ़ी के बालों पर पैर रखकर अपमान किया। डॉक्टर ने बताया कि कुछ महीने पहले इलाके के दो दुकानदारों के बीच झगड़े को उन्होंने सुलझाया था। अब एक पक्ष ने फिर झगड़ा शुरू कर दिया। जब उन्होंने इस बार हस्तक्षेप करने से मना किया तो उक्त पक्ष ने उन पर हमला कर दिया। फिलहाल थाना शिमलापुरी की पुलिस ने आरोपी ऋषू, पूजा, अंश, शेखर, मोंटी और प्रिंस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *