मुंगेली | विकासखंड लोरमी के ग्राम पंचायत जोतपुर में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 69वीं महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना, पुष्पांजलि अर्पित करने और कैंडल जलाने के साथ हुई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दूजराम बौद्ध ने कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस डॉ. अंबेडकर की परिवर्तनकारी विरासत को याद करने का अवसर है। यह केवल शोक का दिन नहीं, बल्कि चिंतन और प्रेरणा का दिवस है, जो समाज को न्याय, समानता और समावेश की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शैलेश कुर्रे ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि आधुनिक भारत की सामाजिक और आर्थिक संरचना के प्रमुख शिल्पी थे। उनके विचार आज भी देश के विकास मॉडल को दिशा देते हैं। संचालन विश्वजीत कोशले ने किया और आभार रविंद्र कुर्रे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर गया प्रसाद कोशले, राजकुमार पाटले, झुमका कुर्रे उपस्थित रहे।


