रोपड़/नंगल | अमृतसर स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ करने के रोष में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने 30 जनवरी को बंद का एलान किया है। वीरवार को रोपड़ में सभी बाजार बंद रहेंगे। मुस्लिम वेल्फेयर मूवमेंट ने भी समर्थन दिया है। वहीं, बंद से एक दिन पहले बुधवार को रोपड़ और नंगल में भाजपा और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। रोपड़ में भाजपाइयों ने जिलाध्यक्ष अजयवीर लालपुरा के निर्देश पर अंबेडकर चौक और नंगल में कांग्रेसियों ने डॉ. अंबेडकर पार्क में धरना दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं, वे अपनी हरकतों से बाज आ जाएं। ऐसा करने वालों का विरोध जरूर होगा। इस दौरान अली अहमद, उपाध्यक्ष बशीर अहमद आदि मौजूद थे।