डॉ. अंबेडकर नव युवक दल ने पन्नू के खिलाफ की नारेबाजी

भास्कर न्यूज | लुधियाना डॉ. अंबेडकर नव युवक दल के वकीलों व कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द लिखने पर रोष जताया। उन्होंने खालिस्तान समर्थक पन्नू के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को एडवोकेट नरेंद्र आदिया व दल के प्रमुख बंसीलाल प्रेमी के नेतृत्व में वर्कर डीसी कार्यालय परिसर स्थित संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर एकत्र हुए। उन्होंने विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थक पन्नू के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दावली प्रयोग करने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने लुधियाना पुलिस कमिश्नर को मांग पत्र सौंपकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग उठाई। उन्होंने मोदी सरकार से मांग की गई कि ऐसे बिगड़े हुए लोगों पर कानूनी कार्यवाही करते हुए विदेश मैं बैठकर देश के संविधान निर्माता का अपमान करने वाले पन्नू को देशद्रोही घोषित करते हुए फांसी की सजा दिलवाई जाए। इस अवसर पर एडवोकेट प्रिया शर्मा, सिमरनजीत कौर, एडवोकेट हत्येंद्र गिल, एनपीएस सहोता कुणाल, विक्रांत, विवेक कुमार मानिक बिरला, अजय भैंस, गगनदीप सिंह, अंकित आदिया, नवी आदिया, रंजीत सिंह चहल, अमन अटवाल, दीपक वड़ैच, रिंकू वोरा, अनिल आदि मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *