लुधियाना| भारत नेपाल साहित्य सांस्कृतिक महोत्सव वृन्दावन दोनों देशों के मध्य संबंधों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत है। वृंदावन के गीता शोध संस्थान व साझा विरासत, रासलीला अकादमी में हुए तीन दिवसीय आयोजन में वरिष्ठ कवयित्री डॉ. जसप्रीत कौर फ़लक को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बृज शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।