अमृतसर | अमनदीप मेडिसिटी के प्रतिष्ठित छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. नवदीप सिंह नंदा ने शंघाई, चीन में सिंगल इन्सिजन थोरासिक सर्जरी (यूनि-पोर्टल वीडियो-एसिस्टेड थोरासिक सर्जरी में एडवांस ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी की। यह दो हफ्तों का कोर्स दुनिया भर के विशेषज्ञों द्वारा संचालित किया गया था, जिसमें UVATS के नए तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया। यह एक नई और उन्नत सर्जरी तकनीक है, जो मरीजों को जल्दी ठीक होने, कम दर्द और बेहतर परिणाम देने में मदद करती है। इसके साथ ही डॉ. नंदा अमृतसर में इस क्षेत्र के एकमात्र डॉक्टर हैं जो छाती और अन्य जटिल मामलों को आसानी से संभाल सकते हैं। UVATS ट्रेनिंग के साथ-साथ, डॉ. नंदा ने इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी में भी विशेषज्ञता प्राप्त की है, जिसमें रिजिड ब्रोंकोस्कोपी, एंडोब्रोंकोचियल अल्ट्रासाउंड (EBUS) और ट्रेचियल स्टेंटिंग जैसी तकनीकें शामिल हैं। ये तकनीकें छाती संबंधित समस्याओं की पहचान और इलाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, जिससे विश्व स्तरीय इलाज प्रदान किया जाता है।