डॉ. सिंह की जीरो एरर तकनीक ने महिला को चलने फिरने के काबिल बनाया

अमृतसर| सिफ्ती अस्पताल में डॉ. रणजीत सिंह की जीरो एरर तकनीक ने महिला को चलने फिरने के काबिल बनाया है। डॉ. सिंह ने बताया कि रविंद्र कौर लंबे समय से दोनों घुटनों में दर्द से पीड़ित होने के कारण चलने में असमर्थ थी लेकिन उनका वजन अधिक होने के चलते वह आप्रेशन करवाने से भी हिचक रहीं थी और कुछ अन्य डाक्टरों ने आप्रेशन से मना कर दिया था। ऐसे में वे डा. सिंह के पास आए तो उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए रविंद्र कौर का सफलता पूर्वक आपरेशन कर उसे चलने फिरने में पूरी तरह से सक्षम बना दिया जिसे लेकर वे और उनका पूरा परिवार काफी खुश है। जीरो एरर तकनीक के बारे में बात करते हुए डॉ. रणजीत सिंह ने कहा कि बढ़ती उम्र और वजन भी इसमें बाधक नहीं बनते। उन्होंने कहा कि यह सर्जरी रोबोटिक और अन्य मैनुअल तरीकों को भी पीछे छोड़ रही है। सर्जरी के 2 घंटे के भीतर एक मरीज का चलने में सक्षम होना किसी चमत्कारी परिणाम से कम नहीं है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *