सिटी रिपोर्टर| भिलाई चैत्र नवरात्रि पर डोंगरगढ़ मेला और दर्शन करने जाने वालों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 10 ट्रेनों का स्टॉपेज डोंगरगढ़ में शुरू किया है। एक सप्ताह तक ये ट्रेनें वहां पर नियमित रूप से रुककर आगे गंतव्य को रवाना होंगी। इसके अलावा रविवार से मेमू पैसेंजरों के स्टॉपेज और उनका फेरा भी लंबा किया गया है। जो मेमू डोंगरगढ़ से आकर दुर्ग में समाप्त होती थी, वह मेमू अब एक सप्ताह तक रायपुर तक चलेगी। वहीं रायपुर से दुर्ग के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर को डोंगरगढ़ होते हुए गोंदिया तक बढ़ाया गया है। यह फेरा 6 अप्रैल तक ही होगा। चैत्र नवरात्र के मौके पर जिन ट्रेनों का स्टॉपेज डोंगरगढ़ में होगा उनमें बिलासपुर–भगत की कोठी –बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर–बीकानेर–बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर–चेन्नई–बिला सपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर–पुणे–बिलासपुर एक्सप्रेस एवं रायपुर–सिकंदराबाद–रायपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा गोंदिया–दुर्ग–गोंदिया मेमू को रायपुर तक, रायपुर–डोंगरगढ़ मेमू को गोंदिया तक, डोंगरगढ़–दुर्ग– डोंगरगढ़ स्पेशल मेमू एवं दुर्ग–रायपुर–दुर्ग स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।