डोंगरगढ़ में 27 लाख की शराब जब्त:बेसमेंट से खाली शीशियां, स्टीकर बरामद, आरोपी मप्र की शराब पर सीजी का लेबल लगाकर बेचता था

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 27.32 लाख रुपए की 432 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। आरोपी रोहित उर्फ सोनू नेताम अपने फार्म हाउस में शराब रखता था। वह मध्यप्रदेश से लाई गई शराब पर छत्तीसगढ़ का नकली लेबल और सील लगाकर बेचता था। आरोपी अपनी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और हाई-टेक वाई-फाई नेटवर्क का जाल बिछा रखा था, ताकि पुलिस की हर हलचल पर नजर रख सके। हालांकि, पुलिस की दबिश से पहले आरोपी मौके से फरार हो गया। यह मामला डोंगरगढ़ के ग्राम करवारी का है। डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम करवारी-लतमर्रा मार्ग पर स्थित एक फार्म हाउस में अवैध रूप से शराब का भंडारण किया जा रहा है। इस पर पुलिस ने दबिश दी, जहां भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद हुईं। जब पुलिस ने फार्म हाउस की तलाशी ली, तो कमरे के भीतर तलघर में हजारों खाली शराब की शीशियां, गोवा व्हिस्की के स्टीकर और सीलिंग रोल पाए गए, जिससे यह साफ हो गया कि यहां अवैध शराब की पैकिंग और सप्लाई बड़े पैमाने पर हो रही थी। मध्यप्रदेश से लाकर छत्तीसगढ़ ब्रांड के रूप में बेचता था शराब
जांच में पता चला कि आरोपी रोहित मध्यप्रदेश से शराब की खेप लाता था और फिर उसे छत्तीसगढ़ ब्रांड के लेबल लगाकर बाजार में सप्लाई करता था। वह इस अवैध धंधे को छिपाने के लिए अपने फार्म हाउस में हाई-टेक निगरानी सिस्टम का इस्तेमाल करता था। उसने पूरे फार्म हाउस में सीसीटीवी कैमरे और इंटरनेट व्यवस्था लगा रखी थी, ताकि जैसे ही पुलिस की हलचल हो, वह तुरंत फरार हो सके। पुलिस को मौके से मिली शराब की बड़ी खेप
जांच के दौरान पुलिस को फार्म हाउस के अंदर भारी मात्रा में अवैध शराब का स्टॉक मिला है। जब्त शराब की कुल मात्रा 3,888 बल्क लीटर पाई गई। जिसकी कीमत 27 लाख 32 हजार 670 रुपए बताई जा रही है। आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
यह कोई पहली बार नहीं है जब रोहित उर्फ सोनू नेताम का नाम अवैध शराब तस्करी में सामने आया हो। उसके खिलाफ पहले से ही आबकारी अधिनियम के तहत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, वह शराब तस्करी के कई मामलों में अपराधी है और इस अवैध कारोबार से लाखों की कमाई कर चुका है। पुलिस कर रही फरार आरोपी की तलाश
राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया और बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस उसकी संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही वह कानून की गिरफ्त में होगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *