रांची| डोरंडा कॉलेज में झारखंड छात्र मोर्चा द्वारा मंगलवार को हेल्प डेस्क लगाया गया। निवर्तमान अध्यक्ष इलियास अंसारी सचिव असद फेराज के मॉनिटरिंग में छात्रों की समस्याओं का निराकरण के लिए समुचित सलाह दी गई। नामांकन के लिए काफी संख्या में स्टूडेंट्स पहुंच रहे हैं, जिन्हें एडमिशन के प्रक्रिया से अवगत कराया गया। मौके पर असद फेराज टिंकू, इलियास अंसारी, रोहित कुमार, शादमान खान, दीपक कुमार, जमील अख्तर, समीर, विधि, अंश श्रीवास्तव समेत अन्य थे।