ड्रग्स की तस्करी करते दो गिरफ्तार:मध्य प्रदेश से ड्रग्स बेचने आए थे आरोपी, 924 ग्राम अफीम बरामद, 121 किलो डोडा-पोस्त भी किया जब्त

जोधपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्व कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जोधपुर पश्चिम डीएसटी एवं विवेक विहार थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध संयुक्त कार्रवाई करते हुए 121 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया। वहीं दूसरी कार्रवाई में झंवर थाना पुलिस ने 924 ग्राम अफीम का दुध बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों कार्रवाइयों में लगभग 23 लाख रुपए की ड्रग्स जब्त की गई है।
शहर को ड्रग्स मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ड्रग्स पैडलर एंव पूर्व के चालानशुदा ड्रग्स माफिया पर कड़ी निगरानी रखी गई। पुलिस को सूचना मिली कि एक किया सेल्टॉस कार अवैध मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त है तथा भारी मात्रा में मादक पदार्थ सप्लाई करने के लिए जोधपुर शहर की तरफ आ रही है। सूचना पर जोधपुर पाली हाईवे पर पर नाकाबंदी की। इसी दौरान पाली रोड पर पाली की तरफ से एक तेज रफ्तार संदिग्ध गाड़ी आई जिसे रूकने का इशारा करने पर आरोपी नाकाबंदी तोड़ते हुए गाड़ी को भगा ले गये। पुलिस के पीछा करने पर आरोपी गाड़ी को सडक किनारे बंद करके अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 121 किलो डोडा पोस्त पाया गया जिसे बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। फरार हुए तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। ये रहे टीम में शामिल पुलिस की टीम में विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव, उपनिरीक्षक प्रभारी डीएसटी जोधपुर पश्चिम पिन्टु कुमार, हैड कॉन्स्टेबल साइबर सेल जोधपुर पश्चिम प्रेम चौधरी, डीएसटी जोधपुरहैड कॉन्स्टेबल ओमाराम आदि शामिल रहे। अफीम सप्लाई करने आए दो आरोपी पकड़े वहीं दूसरी कार्रवाई में झंवर थाना पुलिस ने पर थानाधिकारी झंवर मय टीम ने धवा से रणजीत सिंह पुत्र जीवण सिंह और शैलेन्द्र सिंह पुत्र जीवण सिंह, निवासी मोड़ी जावद जिला नीमच, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मारवाड़ में अफीम का दुध सप्लाई करने आते रहते हैं और बुधवार को धवा के आप- पास गांव में अफीम का दुध सप्लाई करने जायेंगे। जिस पर सेवाला रोड़ धवा पर नाकाबंदी की। इसी दौरान दो लोग सेवाला रोड़ पर धवा की तरफ से आते दिखाई दिये। जिनको रुकवाकर चेक किया। उनके पास मिले बैग की तलाशी ली गई तो रणजीत सिंह के पास मिले बेग में प्लास्टिक की दो थैली में अफीम का दुध भरा मिला। जिनका तोल किया तो कुल 924 ग्राम अफीम का दुध मिला। इसे जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। ये रहे पुलिस टीम में शामिल पुलिस की टीम में थानाधिकारी झंवर बंशीलाल , एएसआई भीमसिंह, गजेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल लक्ष्मणराम ,हीराराम आदि शामिल रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *