ड्रग्स केस में सस्पेंड महिला कॉन्स्टेबल फिर अरेस्ट:विजिलेंस जांच में खुलासा- अमनदीप कौर की आमदनी 1.08 करोड़, खर्चा 1.39 करोड़

ड्रग्स मामले में पहले से चर्चा में रही पंजाब पुलिस की निलंबित महिला कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को अब पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरी कार्रवाई बठिंडा जोन की तरफ से की गई है। सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस की टीम ने उसे आज हिरासत में लिया है। उस पर आय से अधिक संपत्ति और संभावित भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ड्रग्स मामले में फिलहाल वह जमानत पर बाहर थी। लग्जरी लाइफस्टाइल रही चर्चा में अमनदीप कौर हाल ही में ड्रग्स से जुड़े एक केस में जमानत पर रिहा हुई थी। सोशल मीडिया और मीडिया में वह लगातार अपनी लग्जरी जीवनशैली, Rolex घड़ी, Thar SUV और महंगे मकान को लेकर सुर्खियों में बनी रही। हाल ही में एक इंटरव्यू में अमनदीप ने दावा किया था कि उसे झूठा फंसाया गया है और वह निर्दोष है। मगर विजिलेंस विभाग को उसके खिलाफ कई संदिग्ध वित्तीय लेन-देन और बेहिसाब संपत्तियों के इनपुट मिले थे। आमदनी से अधिक खर्च विजिलेंस रिकॉर्ड के अनुसार, कुछ सालों में उसकी आमदनी 1.08 करोड़ रुपए आंकी गई थी। लेकिन जब विजिलेंस ने हिसाब लगाना शुरू किया तो उसका खर्च 1.39 करोड़ रुपए सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार, अमनदीप कौर को आज आम पूछताछ के बहाने बुलाया गया। लेकिन जब वह पहुंची तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आज देर शाम या कल सुबह पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर सकती है। जांच करना चाहती है विजिलेंस विजिलेंस को अमनदीप से उसकी आमदनी का रिकॉर्ड हासिल करना है। विजिलेंस जानना चाहती है कि एक कांस्टेबल की आमदनी में इस तरह की शान-शौकत कैसे संभव हुई। जांच में अमनदीप कौर की संपत्तियों, बैंक खातों और कथित संबंधों की भी गहराई से पड़ताल की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *