ड्रिंक एंड ड्राइव पर ट्रैफिक पुलिस का एक्शन:1 साल में 1900 लोगों के खिलाफ की कर्रवाई, सभी लोगों के खिलाफ 10-10 हजार का जुर्माना

रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। जनवरी से 16 दिसम्बर तक नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 1900 नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करके सभी मामलों को न्यायालय भेजा गया है। पिछले साल की तुलना में इस साल दोगुनी कार्रवाई की गई है। पिछले साल 2023 में 700 प्रकरण की कार्रवाई की गई थी। वही लगातार यह कार्रवाई जारी है। सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस कर रही कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नशे की हालत में गाड़ी चलाकर कुछ लोद खुद की जान से साथ-साथ दूसरों की जान को जोखिम में डालने का काम करते है। और शहर के सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था में बाधा उत्तपन्न करते है। ट्रैफिक पुलिस ने सड़क हादसों के प्रकरणों का विश्लेषण करने पर अधिकांश दुर्घटना वाहन चालक द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने से होना पाया गया। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु यातायात पुलिस रायपुर अभियान चलाकर नशेड़ी वाहन चालकों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए रात 9 से 12 बजे तक शहर के अलग-अलग थाना चौक चौराहों में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान ब्रीथ एनालाईजर मशीन की मदद से नशेड़ी वाहन चालकों के की पहचान कर उनके विरूद्ध कार्यवाही कर प्रकरण निराकरण के लिए माननीय न्यायालय भेजा गया । जहां कोर्ट के द्वारा हर नशेड़ी वाहन चालक के खिलाफ 10,000 रुपए के जुर्माना से किया गया । ट्रैफिक पुलिस ने की अपील रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाए। किसी भी स्थिति में नशे की हालत में गाड़ी ना चलाए। ये स्वयं तथा दूसरों के जीवन के लिए संकट उत्पन्न कर सकता है, इससे जानमाल का नुकसान भी हो सकती है। नशे की हालत में गाड़ी चलाते पाये जाने पर जुर्माना और मानसीक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।इसलिए किसी भी स्थिति में नशा करके गाड़ी ना चलाए। साल 2024 में नशा करके गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *