भास्कर न्यूज | पाटन पाटन प्रखंड कार्यालय सभागार में स्कूल रुआर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ डॉ. अमित कुमार झा, सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, जिप सदस्य संग्राम सिंह और बीपीएम जरीना प्रवीण ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीपीएम ने विषय प्रवेश कराया। शिक्षकों को 10 मई तक अभियान चलाकर बच्चों को स्कूल जोड़ने का निर्देश दिया। प्रमुख शोभा देवी ने कहा कि सरकारी विद्यालय में सरकार सबकुछ मुफ्त दे रही है। इसके बावजूद अभिभावक व बच्चों का झुकाव सरकारी विद्यालय की तरफ नहीं हो पा रहा है। शिक्षक और प्रबंधन समिति के सदस्यों को बच्चों को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। जिससे स्कूल से ड्रॉप आउट बच्चे पुनः स्कूल वापस आएं। बीडीओ ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है। जहां शिक्षकों द्वारा बच्चों के भविष्य को संवारने का काम किया जाता है। अपने कर्त्तव्य बोध का पालन करते हुए शिक्षक अनगढ़ को गढ़ने का काम करें, ताकि राष्ट्रनिर्माण में सबकी भागीदारी बनें। बच्चों का सर्वांगीण विकास करना शिक्षकों का कर्तव्य है। सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव व जिप सदस्य संग्राम सिंह ने कहा कि शिक्षक कर्तव्यों का पालन करते हुए बच्चों के भविष्य संवारने का काम करें, तो विद्यालय में निश्चित रूप से बदलाव दिखेगा। मौके पर प्रिंसिपल इमरान अली, कृष्णा विश्वकर्मा, अमरजीत मेहता,राम यादव, राजीव कुमार, राजीव रंजन पाण्डेय, गौतम कुमार, इमाम हुसैन, सावित्री कुमारी, अरशद सिमकी, पवन कुमार, उपेंद्र मेहता, प्रेम चौधरी, श्रवण राम, प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, परवेज आलम, अरुण कुमार, पंकज सिंह, सुनील बैठा, कृष्ण नंदन, राजेश्वर प्रजापति, रविंद्र राम, अब्दुल्ला अंसारी व अन्य दर्जनों विद्यालय के प्रिंसिपल मौजूद थे।