तमिलनाडु के मंत्री की हिंदू तिलक पर आपत्तिजनक टिप्पणी:DMK सांसद कनिमोझी बोलीं- यह निंदनीय है; पार्टी उपमहासचिव पद से हटाए गए

तमिलनाडु के वन मंत्री के पोनमुडी का आपत्तिजनक बयान सामने आया है। पोनमुडी ने हिंदू तिलक पर कमेंट किया है। पोनमुडी का यह बयान वायरल हो रहा है। इसके चलते उनकी पार्टी DMK ने उन्हें उपमहासचिव पद से हटा दिया है। पोनमुडी के बयान पर पार्टी सांसद कनिमोझी ने भी ऐतराज जताया। कनिमोझी ने कहा कि पोनमुडी का हाल का भाषण किसी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह निंदनीय है। अश्लील कमेंट्स की समाज में कोई जगह नहीं है। अब पढ़िए, वह बयान जिस पर विवाद हुआ…
एक वीडियो में पोनमुडी कहते सुनाई दे रहे हैं- महिलाएं, प्लीज इसे मत समझिएगा। इसके बाद पोनमुडी ने एक मजाकिया लहजे में बात कही। उन्होंने बताया कि एक आदमी सेक्स वर्कर के पास गया। महिला ने आदमी से पूछा कि वह शैव है या वैष्णव। पोनमुडी ने आगे कहा- वह आदमी नहीं समझा तो महिला ने उससे पूछा कि क्या वह पट्टई (माथे पर आड़ा तिलक) लगाता है। ऐसा तिलक शैव धर्म को मानने वाले लगाते हैं। या कि नामम (सीधा तिलक, जो वैष्णव लगाते है) लगाता है। महिला उसे समझाती है कि अगर आप शैव हैं तो स्थिति लेटी हुई है। अगर वैष्णव हैं तो खड़ी स्थिति हुई। भाजपा IT सेल के मुखिया बोले- ये अपमान करने के लिए एकजुट भाजपा के IT सेल के मुखिया अमित मालवीय ने इसे हिंदू धर्म पर DMK का हमला करार दिया। सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी का हवाला देते हुए मालवीय ने कहा, “चाहे वह DMK हो, कांग्रेस हो, TMC हो या RJD हो, INDIA गठबंधन के सदस्य विचारधारा से नहीं बल्कि हिंदू मान्यताओं का अपमान करने के लिए एकजुट दिखते हैं। वहीं, अभिनेत्री और भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने X पोस्ट में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को टैग करते हुए पूछा, “क्या आपमें उन्हें (पोनमुडी) उनकी पद से हटाने की हिम्मत है? आपको और आपकी पार्टी को महिलाओं और हिंदुओं का अपमान करने में सुख मिलता है? क्या मंदिर जाने वाली आपके घर की महिलाएं इस अपमान को स्वीकार करती हैं।” गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने लिखा- यह हम पर एक मजाक है। कोई न कोई देवी, देवता या भगवान जरूर होगा जो इसे सजा देगा। ——————————————— परिसीमन पर तमिलनाडु समेत 5 राज्यों के CM की बैठक, स्टालिन बोले- हमारी पहचान खतरे में पड़ जाएगी राज्यों में लोकसभा सीटों के परिसीमन को लेकर 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और डिप्टी CM की बैठक चेन्नई में हुई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने चेन्नई में ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) की मीटिंग बुलाई, जिसमें 7 राज्यों के 14 नेता शामिल हुए। BJD प्रमुख नवीन पटनायक और TMC भी इसमें शामिल हुई। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *