पंजाब में तरनतारन के गांव देहरा साहिब स्थित एक निजी स्कूल में 11वीं की छात्रा की ग्राउंड में दौड़ लगाते वक्त हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। छात्रा की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं। घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दरअसल, गांव के निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली हरलीन कौर स्कूल की ग्राउंड में धीमी दौड़ लगा रही थी कि अचानक दौड़ते दौड़ते जमीन पर गिर गई। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इसकी जानकारी हरलीन के परिवार को दी। हरलीन कौर के जमीन पर गिरने की जानकारी पाकर परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे और उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार और स्कूल सदमे में है। बताया जा रहा है कि हरलीन कौर यहां के नजदीकी गांव राहल चाहल की रहने वाली थी।