भास्कर संवाददाता| भिंड शहर की मेन रोड पर अग्रसेन चौक से लेकर शास्त्री चौराहा पर सड़क के दोनों ओर खड़े होने वाले हाथ ठोलों को व्यवस्थित कराने गुरुवार को नपा टीम ने कार्रवाई की। एसडीएम अखिलेश शर्मा के साथ नपा टीम ने जिला अस्पताल के सामने दुकानों के बाहर खड़ी बाइक से लग रहे जाम को देख नाराजगी जाहिर करते हुए दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने बाइक हटावाई। गुरुवार दोपहर 3:30 बजे के करीब एसडीएम अखिलेश शर्मा अतिक्रमण प्रभारी राजीव जैन के साथ जिला अस्पताल के सामने पहुंचे। एसडीएम ने रोड पर खड़े हाथ ठेला संचालकों को सड़क के फुटपाथ पर व्यापार करने की हिदायत दी। कार्रवाई के दौरान एसडीएम ने जोधपुर मिष्ठान भंडार के बाहर ग्राहकों की बाइक खड़ी होने से ट्रैफिक बाधित होता मिला। एसडीएम के निर्देश पर नपा टीम को मिष्ठान भंडार का 500 रुपए का चालान काटा। वहीं जिला अस्पताल साइड की रोड पर खड़े ठेलों को हटाकर दोबारा ठेला खड़ा न करने की हिदायत दी। कार्रवाई के दौरान नपा टीम द्वारा काऊ कैचर की सहायता से सड़क पर घूम रहे दो आवारा सांड को रेस्क्यू कर शहर के आउटर में छोड़ने की कार्रवाई की गई। ट्रैफिक सिस्टम सुधारने पहुंचे एसडीएम अखिलेश शर्मा को पारस अल्ट्रासाउंड सेंटर की बिल्डिंग के बाहर बाइक खड़ी मिली। इस बीच बिल्डिंग के तलघर में पारस अल्ट्रासाउंड संचालित होता मिला। इस पर उन्होंने अल्ट्रासाउंड संचालक राकेश जैन से कहा कि पहले भी तलघर में अल्ट्रासाउंड या अन्य कोई व्यापार न करने की हिदायत दी थी।


