तलवंडी साबो में एक निजी यूनिवर्सिटी बस और कार के बीच टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। यह हादसा तलवंडी साबो यूनिवर्सिटी से कुछ दूरी पर हुआ। जिसमें कार और बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को इलाज के लिए साबो सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। तलवंडी साबो की पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर खड़े चश्मदीद निर्भय सिंह ने बताया कि हमारे सामने यह एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें कार बहुत तेज आ रही थी। जो कि यूनिवर्सिटी की बच्चों वाली बस से टकरा गई। थाना तलवंडी सांबो एसएचओ सरबजीत कौर ने बताया कि हमे सूचना मिली थी। हमसे पहले सड़क सुरक्षा फोर्स पहुंची और हमारी तरफ से अधिकारी पहुंचे।


