अंबिकापुर| मणीपुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराकर लोगों को डराने वाले युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अल्ताब खान ने मंगलवार को दर्रीपारा सामुदायिक भवन के पास अपने घर के बाहर तलवार लहराई। वह परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से एक लोहे की धारदार तलवार जब्त की। तलवार के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 351(3) बीएनएस और 25, 27 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।