शुभेंदु शुक्ला प्रशासन-नगर निगम व पुलिस की ओर से नशा तस्करों के मकान तोड़ने की कार्रवाई खानापूर्ति साबित हो रही है। मंगलवार को तस्कर राम सिंह उर्फ लड्डू निवासी गांव नानकपुरा, गुरु की वडाली के मकान में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई, जिसके खिलाफ एनडीपीसी के 3 केस दर्ज किए हैं। निगम की तरफ से 2.15 बजे तस्कर का मकान तोड़ने का मैसेज किया गया। दोपहर करीब 3 बजे कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस अफसर टीमों के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन नगर निगम से कोई बड़ा अफसर नहीं पहुंचा। वहीं, 22 मिनट में जेसीबी मकान के बाहर निकले छज्जे की ईंटें व गेट तोड़ सकी। जबकि निगम के मुलाजिम हथौड़ा चलाते रहे लेकिन मजबूत छज्जा टूटने का नाम नहीं ले रहा था। जेसीबी ने दीवारों में कई बार झटके मारे लेकिन हिली तक नहीं। वहीं बिजली के तार गलियों में लटक रहे थे, जिसने जेसीबी को काफी उलझाए रखा। इलाके वासियों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी थी। लोग यह भी कहते दिखे कि ऐसी कार्रवाई तो पहली बार देखी है कि बिल्डिंग खड़ी रह गई और मजमा दिखाकर टीमें चली गई। ^कमिश्नरी प्रणाली में आमतौर पर हमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि यह कमिश्नरी का ही हिस्सा है। निगम से विवरण अवश्य लें, क्योंकि यह कुछ उल्लंघनों के कारण होगा। – साक्षी साहनी, डिप्टी कमिश्नर ^एटीपी और बिल्डिंग इंस्पेक्टर द्वारा वेस्ट हलका में अवैध निर्माण के खिलाफ एक नियमित अभ्यास है। -जय इंदर सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर निगम नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम तो छेड़ी गई है, जिसे लेकर संयुक्त कार्रवाई बताकर वाहवाही लूटी जाती है। लेकिन पुलिस-निगम व जिला प्रशासन के उच्च अफसरों के बयान आपस में ही मेल नहीं खा रहे। निगम के तो एरिया इंस्पेक्टर के पास इसका जवाब ही नहीं है। उधर पुलिस अफसरों का कहना है कि निगम और जिला प्रशासन के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है। डीसीपी विजय आलम ने कहा कि युद्ध नशा विरुद्ध की जो मुहिम चल रही है। उसके तहत जिला प्रशासन-नगर निगम की तरफ से ड्रग्स स्मगलर का घर हटाया जा रहा है। जो कि ड्रग मनी से बनाया गया है। उसका नाम है राम सिंह उर्फ लड्डू। इसके भाई गुरप्रीत के खिलाफ उस पर भी इसी साल एक पर्चा दर्ज हुआ है। राम सिंह भगौड़ा है। जिला प्रशासन-निगम ने लिखकर भेजा इसलिए कार्रवाई के लिए तो मौके पर आए हैं। नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सूचना विभाग की तरफ से जारी प्रेसनोट में जिला प्रशासन की वाहवाही बताई गई है। लेकिन निगम का जिक्र तक नहीं है। नोट जारी हुआ है कि सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई जंग को जारी रखते हुए जिला प्रशासन ने नशा तस्कर राम सिंह उर्फ लड्डू पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गांव नानकपुरा, गुरु की वडाली के घर को मशीनों की मदद से ढहा दिया। आरोपी लड्डू के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 3 मामले दर्ज हैं। फिलहाल, राम सिंह भगोड़ा है। इससे पहले नशा तस्करों की 10 संपत्तियां ध्वस्त की जा चुकी हैं। डीसीपी आलम विजय सिंह ने नशा तस्करों को चेतावनी भरे लहजे में स्पष्ट संदेश दिया जो हमारे युवाओं के जीवन में नशे का जहर फैला रहे उन पर कोई दया नहीं दिखाई जा सकती। तस्करों के खिलाफ नशा खत्म होने तक लड़ाई चलती रहेगी। इस धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। जेल भेजा जा रहा है। नशे की लत में फंस चुके लोगों का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस रोजाना नशे की बड़ी खेप बरामद कर रही है। नशा तस्करों की जानकारी पुलिस के साथ लोग साझा करें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखेंगे।